रांची, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य प्रभारी शिवचरण गोयल और सह प्रभारी सुशील सिंह के सम्मान में रविवार को धुर्वा स्थित पुराने विधानसभा के सभागार में समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर झारखंड के सभी जिलों से पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शिवचरण गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने झारखंड में पार्टी के संगठन को सुदृढ़ और जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण रणनीतिक उपाय सुझाए। गोयल ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव चाहती है, और आप पार्टी उनकी आवाज़ बनकर यहां एक नई राजनीतिक संस्कृति का निर्माण करेगी।
सह प्रभारी सुशील सिंह ने कहा दिल्ली कि इसी तर्ज पर झारखंड में भी पार्टी को मजबूत करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें झारखंड के हर गांव-गली में पार्टी की सक्रिय उपस्थिति दर्ज करानी है।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने कहा कि यह समारोह पार्टी के प्रति जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है। हम शीघ्र ही प्रभारी के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर पर संपर्क अभियान शुरू करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेंद्र चौबे, अजय भगत, हरि सिंह, कुमार राकेश रईस, अफरीदी, सूर्य प्रकाश, कौशल किशोर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एटीपी टूर : सिनर, जोकोविच, ड्रेपर टोरंटो में कैनेडियन मास्टर्स से हटे
तो इसलिए मोदी के लिए पलक-पांवड़े बिछाए इंतजार कर रहे मुइज्जू, मालदीव के असली मकसद का खुलासा
कौन है सैयद दाऊद अहमद, जो कनाडा से चला रहा है धर्मांतरण का संगठित गिरोह, भारत लाने की तैयारी में सरकार
गरीबी में आटा गीला! पाकिस्तान की हालत वैसे ही पतली थी और खुशदिल की गड़बड़ी ने डटे हुए बल्लेबाज फखर को भी डुबो दिया; VIDEO
कृषि केद्रों पर कृषि विभाग का औचक निरीक्षण, किसी का लाइसेंस रद्द को किसी को मिला नोटिस, सख्त कार्रवाई के निर्देश