देवास5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के देवास जिले में खातेगांव विधानसभा के ग्राम कलवार में इंदौर-बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में रेल लाइन का अलाइनमेंट बदलने की मांग को लेकर रवि मीणा, मुंशी पठान, संतोष छानवाल पिछले 17 दिनों से अनशन कर रहे हैं. पूर्व Chief Minister एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह sunday को अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शीघ्र ही किसानों की समस्याओं को लेकर रेले मंत्री से बात करूंगा, इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से दो लोगों का प्रतिनिधिमंडल बुलाकर उनके साथ में जाकर उनसे चर्चा करेगे.
उन्होंने कहा कि किसानों की मांग वाजिब है कि नहीं, क्योंकि अगर गैर वाजिब मांग है तब तो बात अलग है, जिस प्रकार से रवि मीणा ने मुझे समझाया है, मुझे गैरवाजिब मांग तो नहीं लगती है. अब इसमें दो बातें हैं एक तो यह कि, हमारी जो मांग है उसको वह स्वीकार करले और आठ गांवों के लगभग 350 परिवारों का सवाल है उनको बचाने के लिए थोड़ा बहुत पैसा और लगेगा तो इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए. दूसरी बात यह है कि मुआवजे की राशि सन 2013 में यूपीए सरकार ने तय किया था कि, 2013 के अधिनियम में यह था कि नंबर एक जो कलेक्टर रेट है. वह कलेक्टर रेट के आधार पर जहां ग्रामीण क्षेत्र है वहां चार गुना और शहरी क्षेत्र में दो गुना मुआवजा दिया जाएगा.
किसानों से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा आंदोलन कर रहे तीनों किसानों से पहले तो अनुरोध पूर्वक कहा कि, आप अपना अनशन समाप्त कर लें, किसानों द्वारा अनशन समाप्त नहीं करने पर उनसे अनशन के दौरान नींबू, शहद और ग्लूकोज लेने का आग्रह किया तथा उन्हें अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की बात कहते हुए प्रतिदिन चेकअप करने का सुझाव दिया. उन्होंने किसानों को प्रणाम करते हुए कहा कि, में आपकी इस लड़ाई में, मैं आपके साथ हूं किसानों के लिए मुझसे जो बन सकेगा वह पूरी मदद करूंगा. दिग्विजय सिंह द्वारा धरना आंदोलन कर रही महिलाओं से भी मुलाकात कर चर्चा की.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र राठी
You may also like
Bihar Election 2025: ताजा सर्वे में हुआ अहम खुलासा, यह दो मुद्दे NDA के लिए बनेंगे बड़ी मुसीबत
महिला विश्व कप : सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य
'10 मिनट में बन जाएगा स्वादिष्ट सूजा का हलवा, ठंडा होने पर भी सूखेगा नहीं' भरत की रसोई से मिली सीक्रेट रेसिपी
(अपडेट) जबरदस्त लिस्टिंग के बाद मानस पॉलिमर्स के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
लोन माफ कर दो हमारे, नहीं तो... मसूरी में दो बैंकों को मिले ईमेल, नीचे लिखे हैं 3 बीजेपी नेताओं के नाम!