जीत के लिए देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से खेल प्रेमियों ने मांगा आशीर्वाद
वाराणसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में Indian टीम की जीत के लिए sunday को Uttar Pradesh के वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने खेल प्रेमियों के साथ नवनिर्मित सामने घाट पर मां गंगा की आरती उतारी और Indian टीम की हौसला भी बढ़ाया. भारत माता की जय-जयकार के बीच बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से Indian क्रिकेट टीम की पाकिस्तान टीम पर जीत के लिए आशीर्वाद भी युवाओं ने मांगा.
इस दौरान Indian क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ युवाओं ने फाइनल में पाकिस्तान पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया. भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी उद्घोष से सामने घाट का परिसर गूंज उठा. घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर Team India के लिए प्रार्थना की.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने बताया कि देश की गरिमा बनाए रखने के लिए Indian क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2025 में सिर्फ जीत ही विकल्प है. Team India इस बार किसी भी कीमत पर हार बर्दाश्त नहीं कर सकती, क्योंकि इस बार माहौल काफी अलग है और इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है. इस बार जीत सिर्फ क्रिकेट टीम की नहीं बल्कि पूरे देश की होगी और इसकी अहमियत पहले से काफी ज्यादा होगी. अब मैच का परिणाम सिर्फ ट्रॉफी उठाने की बात नहीं है बल्कि देश की आत्मा को संतुष्टि पहुंचाने की बात है. आयोजन में सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, एस एन सिंह, रमेश चंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रमेश श्रीवास्तव, वंश नारायण, ओमप्रकाश राय, विष्णु शंकर आदि ने भागीदारी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के दो शोरुम को एसीबी ने किया सील
राजस्थान में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश! युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, बन्दूक की नोक पर मांगी इतनी रकम
Durga Puja Fast : नवरात्रि व्रत तोड़ा ऐसे तो पड़ेगी मुश्किल ,जान लें ये 5 सबसे बड़ी सावधानियां
11-15 अक्टूबर के बीच इंडो-नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप को तैयार नेपाल का पोखरा स्टेडियम
भारतीय उच्चायोग ने लंदन में गांधी की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग