प्रयागराज, 29 अप्रैल . नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कालोनी में सोमवार को हुई दम्पति हत्याकांड का पुलिस अतिशीघ्र खुलासा करेगी. यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने दी.
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि नैनी के एडीए कॉलोनी एल आई जी में रहने वाले एफबीआई विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी अभय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव अकेले घर में रहते थे. सोमवार दोपहर बाद उनकी घर के अन्दर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मीना श्रीवास्तव की सांस चल रही है. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रात में मीना श्रीवास्तव की भी मौत हो गई. अपर आयुक्त कहना है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक को बुलाया था. कुछ समान भी गायब है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है. उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
अवैध मदरसों में होते हैं असंवैधानिक काम, जिसका परिणाम पहलगाम जैसा आतंकी हमला : संजय निषाद
केदारनाथ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, वाहनों की सघन जांच जारी
अक्षय तृतीया की शाम पृथ्वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा
भारत करेगा बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के मुकाबले भारत की सैन्य क्षमता ज्यादा मजबूत : धर्मेंद्र लोधी
पाकिस्तान में 'महातबाही' लाने का प्लान रेडी, भारत के इस कदम से निकल जाएगी चीख, टूट जाएगी कमर