मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सोनकपुर पुलिस ने जनपद संभल निवासी हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल के थाना मिठनपुर मौजा निवासी किशनवीर पुत्र पर्वत सिंह का शव ढकिया नरु के जाने वाले रास्ते पर बीते 31 जुलाई को खेत में भरे पानी में पड़ा मिला था। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने कोतवाली में मृतक की पत्नी पिंकी के अलावा अन्य लोगों पर हत्या का मुकदम दर्ज कराया था। मामले की जांच में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमियों पर हत्या का आरोप लगा। पुलिस ने पिंकी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
घटना में नामजद आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव रामपुरा, थाना सोनकपुर फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह रविवार को थाना पुलिस ने आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज को पकड़कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
गुलशन राय: हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत, जिनका नाम बन गया था फिल्म हिट की गारंटी
आखिर क्यों भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी?
प्रशांत किशोर की पहली लिस्ट में कई चर्चित नाम, केसी सिन्हा से लेकर भोजपुरी गायक तक
अब घर बैठे बनाएं सरकारी दस्तावेज़, दिल्ली सरकार ला रही है WhatsApp पर नया फीचर
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक` पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…