नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । टेनिस क्रिकेट बॉल लीग का पहला ट्रायल एक और दो अक्टूबर को गुरुग्राम में होगा। सर्वोटेक स्पोर्ट्स की ओर से आने वाले महीनों में देश भर में आयोजित किए जाने वाले कई ओपन ट्रायल्स में से ‘ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई)’ का यह पहला खिलाड़ी ट्रायल होगा। सर्वोटेक स्पोर्ट्स के निदेशक ऋषभ भाटिया ने बताया कि हम ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के पहले ट्रायल को लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। यह टेनिस खिलाड़ियों के जुनून को पेशेवर यात्रा में बदलने का एक मौका है। हमारा लक्ष्य टेनिस क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक संरचित मंच तैयार करना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जमीनी स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदर्शन मिले। उन्होंने कहा कि सभी महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए खुले इन ट्रायल्स का उद्देश्य प्रत्येक टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर प्रदान करना है।
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया में दो श्रेणियां जूनियर (13-18 वर्ष) और सीनियर (18+ वर्ष) होंगी। दोनों श्रेणियों में छह फ्रेंचाइजी भाग लेंगी, जो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को चमकने का मंच प्रदान करेंगी। डीएलआई का लक्ष्य योग्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन प्रदान करना है।——————–
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
जोनाथन ट्रॉट की भविष्यवाणी, UAE एशिया कप 2025 में सफलता के लिए तैयार
अगर बच्चे के` गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
चीन का 'बॉक्सर विद्रोह', जिसे दबाने के लिए ब्रिटिश राज ने भेजे थे भारतीय सिख सैनिक
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो