क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलोच राजी आजोई संगर (बीआरएएस) ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने 10 से 15 अगस्त के बीच बलोचिस्तान में 71 हमले किए। इन हमलों में 24 पाकिस्तानी सैनिक और पांच संघीय सरकार समर्थित एजेंट मारे गए और कई अन्य घायल हुए। बीआरएएस के प्रवक्ता बलोच खान ने मीडिया बयान में कहा कि समूह ने कई जिलों में समन्वित अभियानों में सैन्य शिविरों, काफिलों, पुलिस थानों और तथाकथित मृत्यु दस्ते के सदस्यों को निशाना बनाया।
द बलोचिस्तान पोस्ट ने समूह के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी कि सबसे बड़ा हमला बसिमा में किया गया। लड़ाकों ने एक सैन्य शिविर पर धावा बोलकर एक कैप्टन सहित कम से कम 13 सैनिकों की हत्या कर दी। इसके अलावा लड़ाकों ने एक लेवी स्टेशन पर भी कुछ समय के लिए कब्जा कर अनेक सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी और वाहनों को नष्ट कर दिया।
बीआरएएस ने ग्वादर के न्यू टाउन इलाके में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किए गए आईडी विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली है। इसमें दो सैनिक मारे गए थे। समूह ने कहा कि उसने क्वेटा, केच, पंजगुर, अवारन, सिबी, डेरा बुगती और नसीराबाद सहित अन्य जिलों में हमले किए। लड़ाकों ने सेना की चौकियों पर रॉकेट और ग्रेनेड लॉन्चर से बमबारी की। बीआरएएस ने पुष्टि की है कि उसका लड़ाका हासिल मुराद उर्फ सरबन बलोच झाओ में एक सैन्य समर्थक सशस्त्र समूह के साथ झड़प में मारा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सरफराज खान ने बल्ले से मचाया गदर, बुची बाबू टूर्नामेंट में इतनी गेंदों में तूफानी शतक ठोक मचाई खलबली
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिन में जानिएˈ वो राज जो आज तक छुपा था
विकेट का जश्न बनना पड़ा महंगा, इस गेंदबाज का कोहनी वाला सेलिब्रेशन सीधे लगा Ayush Badoni को
प्रशांत किशोर बोले, 'अगर हमारे 10-20 विधायक जीते तो कह दूंगा जिसे जिस पार्टी में जाना है जाए'
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गयाˈ पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे