अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर, जनपद पंचायत करंजिया, जिला डिंडोरी निवासी दंपती और एक बालक को जहरीला कोदो-कुटकी पेज खाने से बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति खतरे से बाहर हैं, अभी निगरानी में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर, निवासी 45 वर्षीय धमनी तेकाम, 40 वर्षीय पत्नी चंद्रावती तेकाम तथा 4 वर्षीय बालक आयुष ने आज सुबह घर में कोदो-कुटकी का पेज खाया था. जिस पर उन्हें लगभग एक घंटे बाद उल्टियां, जी मिचलाना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया. फिलहाल चिकित्सकों की गहन निगरानी में सतत उपचार किया जा रहा है.
डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि “महिला को उल्टियां हो रही थीं, पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था, फिर भी स्थिति सामान्य है. तीनों मरीजों को सतत देखरेख में रखा गया है.”
मरीज धमनी तेकाम ने बताया कि उन्होंने सुबह स्वयं घर पर कोदो-कुटकी का पेज बनाया था. उसी को खाने के बाद यह स्थिति हुई.
ज्ञात हो कि ग्रामीण अंचलों में कोदो-कुटकी किसानों, मजदूरों और श्रमिक वर्ग के भोजन का प्रमुख हिस्सा है. यह पोषक और पारंपरिक अनाज सामान्यत सुरक्षित होता है, परंतु किसी कारणवश इस बार इसका जहरीला होना गंभीर चिंता का विषय है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनाज के अनुचित भंडारण या फफूंदजनित संक्रमण के कारण विषैला हो सकता है.
सविलि सर्जन डॉ.एस आर परस्ते ने बताया कि “तीनों ही मरीज अब खतरे से बाहर हैं, किंतु एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी में रखा गया है. आगे और बेहतर जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जाएगा.”
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी` आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
World Test Championship 2025-27 में कब-कहाँ और किससे होगी टीम इंडिया की टक्कर ? एक क्लिक में यहाँ जानें पूरा शेड्यूल और अग्निपरीक्षा वाले मुकाबले
सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, भारत से भी निकला आगे
अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक