झज्जर, 2 मई . क्षेत्र में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. अब किसी शातिर ने बैंक कर्मी बनकर बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को एक लाख रुपये की चपत लगा दी. नुकसान उठाने वाले व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना झज्जर में शिकायत देकर अपने रुपयों की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ठगी की यह वारदात बहादुरगढ़ के रहने वाले रविंद्र के साथ हुई. रविंद्र ने बताया कि 25 मई को उसके फोन नंबर पर एक अंजान शख्स की कॉल आई. कॉलर ने अपना परिचय एक बैंक कर्मचारी के रूप में देते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से 2 हजार 999 रुपये का चार्ज कटेगा. अगर आप इस चार्ज को हटाना चाहते हैं तो आपको एक लिंक पर जाकर अपनी डिटेल भरनी होगी. इसके बाद उसके फोन पर एक लिंक आया. डिटेल डालने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 451 रुपये कट गए. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क करने कोशिश की, मगर संपर्क नहीं हो पाया. अज्ञात शख्स ने ये रुपये धोखाधड़ी कर ठगे. उसके पैसे वापस दिलाए जाएं. साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन 〥
भारत के 6 बड़े मुस्लिम व्यवसायी जो दुनिया भर में बढ़ा रहे हैं भारत का गौरव, आइए जानते हैं कौन? 〥
हरियाणा में दुर्लभ पुंगनूर गायों की खरीदारी से चर्चा का विषय बना राजेश जिंदल
किसान की अनोखी जुगाड़: बुलेट को बना दिया ट्रैक्टर, बच गए लाखों रुपए, अब ऐसे कर रहा मजे से खेती 〥
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा