अजमेर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . माखुपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा स्थित सज्जन कम्प्यूटर एंड मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग भयंकर रूप ले चुकी थी. आग से उठता धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही सेन्दरिया स्टेशन से दो और आजाद पार्क से दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अजमेर स्टेशन से फायरमैन ब्रजकिशोर, अभिषेक और रवि की टीम ने मिलकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया. आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने में मदद की.
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे शोरूम के निचले हिस्से को बचाया जा सका. हालांकि, ऊपरी हिस्से में रखा अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया.
शोरूम संचालक मुकेश सिंह रावत ने बताया कि दीपावली के सीजन को देखते हुए स्टॉक में एलईडी टीवी, एसी, मिक्सर, प्रेस, गैस चूल्हा, गीजर आदि बड़ी मात्रा में रखे थे. फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वास्तविक आंकड़ा स्टॉक चेक के बाद सामने आएगा.
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए नए आरोप, अधिकारों की रक्षा की लगाई गुहार
मेडिकल बिलों में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई का एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला विश्व कप: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश डाल सकती है खलल
अखिलेश यादव का आजम खान से मिलना स्वागतयोग्य कदम : अजय राय
ICC Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों से जीत दर्ज की