लुसाने, 14 मई . खेलों की सर्वोच्च अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने उरुग्वे के पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी है. इन खिलाड़ियों पर पिछले साल जुलाई में कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया से हार के बाद बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम (नॉर्थ कैरोलिना, यूएस) में दर्शकों से भिड़ने का आरोप था. कोर्ट ने साफ कहा कि यह हरकत ‘स्वरक्षा’ नहीं, बल्कि “स्वेच्छा से की गई हिंसात्मक और अनुचित प्रतिक्रिया” थी.
इस विवाद में लिवरपूल के फॉरवर्ड डार्विन नुनेज़, बार्सिलोना के डिफेंडर रोनाल्ड अराउजो, और एटलेटिको मैड्रिड के डिफेंडर जोस मारिया गिमेनेज़ शामिल थे. इनके अलावा टॉटनहम के मिडफील्डर रोड्रिगो बेंटनकुर और नापोली के डिफेंडर माथियास ओलिवेरा भी इस झड़प में शामिल पाए गए.
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल (CONMEBOL) ने इन सभी खिलाड़ियों को 3 से 5 मैचों के लिए निलंबित किया था.
वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नहीं खेल पाएंगे नुनेज़
अब डार्विन नुनेज़ 5 जून को पराग्वे के खिलाफ और 10 जून को वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.
मार्सेलो बिएल्सा की कोचिंग में उरुग्वे की टीम इस समय 10 टीमों की क्वालिफाइंग तालिका में तीसरे स्थान पर है और वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की मजबूत स्थिति में है.
क्या है क्वालिफिकेशन की स्थिति?
दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर में शीर्ष 6 टीमें सीधे विश्व कप में जगह बनाएंगी, जबकि 7वें स्थान पर रहने वाली टीम इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ खेलेगी. उरुग्वे फिलहाल वेनेजुएला से 6 अंक आगे है और उसके पास क्वालीफाई करने के लिए कुल 4 मैच बचे हैं.
—————
दुबे
You may also like
बैंगन नहीं करेगा एलर्जी, गोभी से बादी नहीं, 6 सब्जियों को बनाने का तरीका सीख लें, साथ में क्या डालना है?
Opposition To Inclusion Of Bangladeshi Player In Delhi Capitals Team : दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में किया शामिल तो होने लगा विरोध, भड़के फैंस
दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी! बसों में सफर करने वालो को अब टिकट की नो टेंशन
जेपी के बायर्स का घर का सपना जल्द होगा पूरा, नोएडा के 10 हजार खरीदारों को मिलेंगे फ्लैट
Municipal elections : चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया बड़ा आदेश, सख्त निर्देश जारी