फतेहपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को एक खाली पड़े प्लाट में जीवित नवजात बच्ची मिली। जानकारी मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी चाइल्ड केयर टीम तथा पुलिस को दी गई।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजुआ कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 70 मीटर दूर खाली पड़े प्लाट में आज एक नवजात लावारिस बच्ची को पड़े देखा गया । जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने नवजात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा में भर्ती कराया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर बच्ची को न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट में रखा गया।
लोगों के चर्चा रही कि लोक लाज के भय से किसी ने नवजात बच्ची को खाली प्लाट में लिटा दिया ताकि कोई नि:संतान व्यक्ति बच्ची को अपने घर ले जाकर पालन पोषण कर सके। नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी होने पर कई निसंतान दंपत्ति बच्ची को गोद लेने का प्रयास करते दिखे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन 1 किलो 984 ग्राम है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट में रखा गया है। ताकि बच्ची को ठीक से केयर किया जा सके। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना चाइल्ड केयर टीम फतेहपुर और पुलिस को भी दे दी गई है। फिलहाल बच्ची को किसी को नहीं दिया जाएगा अभी वह थोड़ा और समय की हो जाए स्वस्थ हो जाए इसके बाद चाइल्ड केयर टीम से परामर्श लेने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
गुजरात : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यसिंह डाभी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
भारत चुनौतियों से नहीं डरता, आंख से आंख मिलाकर देगा जवाब : महिपाल ढांडा
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
सैयाारा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी, 325 करोड़ के करीब पहुंची
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी