जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जोधपुर स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक जितेन्द्र सिंह और निजी वाहन चालक फूलसिंह को ₹3,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दी थी कि आरोपी, सोलर प्लांट से जुड़ी फाइलों के कार्य निपटाने के लिए ₹3,500 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवादी के अनुसार, उसकी फर्म द्वारा तीन उपभोक्ताओं के सोलर प्लांट लगाने हेतु जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (A-7) कार्यालय में फाइलें जमा करवाई गई थीं. फाइलों में सर्विस कनेक्शन आदेश (SCO) करवाने के एवज में आरोपियों जितेन्द्र सिंह और फूलसिंह द्वारा स्वयं के साथ-साथ सहायक अभियंता चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कपिल बामील और लाइनमैन के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद डीआईजी पुलिस भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष चौधरी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ₹3,500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी के अनुसार, मामले में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
आपको कॉलेज का स्टार बना सकता है AI क्लब, जानिए इसके फायदे और कैसे करें शुरू
दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, 9 से 13 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ
ज्योति सिंह का अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा? पवन सिंह ने उठाए सवाल
उज्जैन: भगवान महाकाल ने भस्म आरती में श्री गणेश के रूप में दिए दर्शन, आरतियों का समय बदला
Sarkari Job Alert 2025: बिहार में निकली हॉस्टल मैनेजर की सरकारी नौकरी, 80000 तक मिलेगी सैलरी, जानें योग्यता