पूर्णिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रुपौली प्रखंड में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। सड़कों पर पानी चढ़ जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
कोयली सिमडा गांव की सड़कें पानी में डूब गई हैं। सिमडा गांव स्थित पुल के अप्रोच पथ पर पानी चढ़ जाने के कारण ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बाढ़ के कारण खेतों में खड़ी फसलें डूबने लगी हैं। मवेशियों के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया है और पशुपालक अपने जानवरों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
प्रखंड की लगभग 10 पंचायतें—भौवा प्रबल, कोयली सिमडा पूरब, कोयली सिमडा पश्चिम, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, कांप, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, गोडियरपट्टी श्रीमाता आदि बाढ़ की चपेट में आने लगी हैं।
स्थानीय लोगों ने सरकार से राहत और बचाव कार्यों की तत्काल शुरुआत की मांग की है। इस संबंध में अंचलाधिकारी (सीओ) शिवानी सुरभि ने बताया कि बाढ़ के पानी के बढ़ने की सूचना मिली है और इसकी जांच कर शीघ्र ही वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
सांप के बिल से लेकर तोता तक, अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने`
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंह काला, घटना सीसीटीवी में कैद`