शिवपुरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 एवं 12 सितम्बर को दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पिछोर के गरेठा पहुंचकर उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। 2:30 बजे ग्राम चमरौआ में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4:30 बजे ग्राम मुहासा में उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे तथा शाम 6:30 बजे ग्राम पिपरा में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी प्रकार 12 सितम्बर को प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे छत्री रोड शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका पहुंचेंगे और व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके बाद 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर पहुंचेंगे और शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का उद्घाटन एवं ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। अपराह्न 3:45 बजे होटल कमला हेरिटेज, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपराह्न 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास पहुंचेंगे और सिंहनिवास विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस` बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
अंबिकापुर: परसा कोल ब्लॉक विस्थापितों के साथ कलेक्टर की बैठक, मुआवजा और रोजगार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
एमसीबी: कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों` के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी` गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान