दुमका, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपराजधानी दुमका से मजदूरों का पलायन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बसों से भेड़-बकरी के तरह मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में पलायन को विवश हैं. हाल में ही ऐसा मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया. जहां केरल नंबर की प्राईवेट बसों से क्षमता से अधिक मजदूरों को ठूंस स्थानीय सफेदपोश बिचौलियाें ने कमीशनखोरी कर भेजा जा रहा था. मामला प्रकाश में आने के बाद परिवहन विभाग ने पकड़ाए एक बस को करीब एक लाख का जुर्माना किया.
वहीं श्रम विभाग ने मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की, जबकि कोरानाकाल से ही यह कारोबार फल-फूल रहा है. शुरूआत में एक दो बसें माह में एक दो खेप मजदूरों को केरल ले जाया करती थीं. लेकिन अब प्रत्येक माह के हर बुधवार को चार-चार बसों पर दर्जनों महिलाएं, किशोरी और पुरूषों को क्षमता से अधिक जानवरों की तरह लाद कर ले जाया जा रहा है.
इधर, मामले को लेकर श्रम विभाग और जिला प्रशासन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर खानापूर्ति पल्ला झाड़ ले रहा है.
उल्लेखनीय है कि 35 सीटों वाले बसों में 50 से 60 मजदूरों को केरल ले जाया जा रहा है. रोजगार की तलाश में जा रहे प्रवासी मजदूरों का नियमित पंजीयन भी नहीं हो पा रही है.
कमीशनखोर कर रहे मजदूरों की तस्करी
मजदूरों की तस्करी का यह खेल कमीशनखोरी को लेकर चल रहा है. प्रत्येक मजदूर पर सफेदपोश बिचौलिया को 500 रूपये का कमीशन मिलता है. वहीं प्रत्येक मजदूरों से 3 हजार की राशि वसूली जाती है. जहां केरल पहुंचने पर पैसे लेकर ठेकेदारों को सौंप दिया जाता है. इसके बाद केरल सहित आस-पास के राज्य और जिलों में मजदूरों को मनमाने तरीके काम कराया जाता है और उचित पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है जो बाद में प्रताड़ना का शिकार होने पर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों की सुर्खिया बनी रहती है.
उल्लेखनीय है कि कोराना काल के बाद अब ये बड़े पैमाने पर कारोबार की तरह फैलता जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की ये तैयारी, कहीं अखिलेश यादव को तो संदेश नहीं
AC करेगा एयर प्यूरीफायर का काम, कमरे की हवा होगी साफ, समझें तरीका
'वृषभ' को लेकर मोहनलाल का खुलासा, 25 अक्टूबर को होगी धमाकेदार घोषणा –
देश में एसआईआर की तैयारियों पर चुनाव आयोग की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न –
VIDEO: एडिलेड में जायसवाल, जुरेल और कृष्णा ने ली Uber, स्टार्स को गाड़ी में बैठता देख हैरान हुआ ड्राइवर