रांची, 17 मई . झारखंड में आनेवाले दिनों में गर्मी और सताएगी. राजधानी रांची में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि पलामू, गढवा सहित कई जिलों में तापमान 41-42 डिग्री हो गया है. प्रचंड गर्मी से पूरा राज्य झुलस रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई को राज्य के उत्तर- पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष भागों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
वहीं 19 और 20 मई को भी राज्यके उत्तर- पश्चिमी जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका व्यक्त की है.
शनिवार को रांची में मौसम साफ रहा. सुबह से ही प्रचंड गर्मी महसूस की गई.
रांची में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री, जमशेदपुर में 38.3, डाल्टेनगंज में 42.6, बोकारो में 37.1 और चाईबासा में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
Health Tips: मोटापा कम कर देता है जीरे का पानी, इस प्रकार करें सेवन
कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अब आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई, जाने सतर्कता के पीछे क्या है कारण?
रोज एक मुट्ठी खाएं, हड्डियां रहें मजबूत और दिमाग बने तेज
Rajasthan: जयपुर में कार से स्टंटबाजी, सड़क पर चलते चार युवकों को मारी टक्कर, घटना देख हो जाएंगे आप भी....
Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा काम करने वालों को नर्क में मिलती है जगह; क्लिक कर जानें