Next Story
Newszop

दो दिन होगा रोहतक में खेल महाकुंभ, दो हजार खिलाडी लेंगे भाग

Send Push

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा

महाकुंभ में होगी बॉक्सिंग, नेटबॉल व फुटबॉल की प्रतियोगिताए, खिलाडियों की लिए होगी व्यवस्था

दो अगस्त से शुरु होगा खेल महाकुंभ, महिला खिलाडियों के लिए सुरक्षा के होंगे अतिरिक्त प्रबंध

रोहतक, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। खिलाडियों के लिए ठहरने व खाने-पीने सहित प्रबंध किये गए हैं। खेल महाकुंभ में 1840 खिलाड़ी भाग लेंगे। उपायुक्त ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिये। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

बुधवार को डीसी धमेंद्र सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग खेल महाकुंभ के लिए विभाग से संबंधित प्रबंधों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता स्थल, ठहरने के स्थल पर साफ-सफाई के अलावा सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं तथा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए खाने केे प्रबंध किए जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि खिलाडिय़ों को ताजा व शुद्घ खाना उपलब्ध करवाया जाए। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दो से 4 अगस्त तक रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में बॉक्सिंग, नेटबॉल व फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।

इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश केे सभी जिलों से 920 लडक़े व 920 लड़कियां भाग लेगी। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल कर खिलाडिय़ों के ठहरने के प्रबंध करवाएं। उन्होंने पुलिस विभाग केे अधिकारियों से कहा कि वे महिला खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थल व प्रतियोगिता स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध करें। खिलाडिय़ों के आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेल स्थलों पर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई जाए। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संबंधित स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Loving Newspoint? Download the app now