पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड के राजापुर स्थित एनएच-27 पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से भाया सीतामढी कटिहार जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ,सदर डीएसपी और कोटवा थाना की पुलिस स्थानीय नागरिको के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।जेसीबी की मदद से बस को उठा कर अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और घायल यात्रियो को एंबुलेंस से तुरंत नजदीकी अस्पताल व गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है।
घटना के कारणों का पता नही चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी,अचानक आवाज के साथ पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों की जुटी भीड़ और पुलिस ने लोगो को निकालने का काम शुरू किया। घटना के बाद एनएच-27 पर लंबा जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराने में जुटी है।बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।घायल यात्रियो ने बताया कि ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
पुतिन से मिलने के बाद किम जोंग उन की कुर्सी क्यों साफ़ की गई?
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Rajasthan weather update: जयपुर सहित 6 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी है संभावना
किसानों का महासंग्राम: 8 सितंबर को राजस्थान में 50 हजार से अधिक किसान करेंगे अनिश्चितकालीन धरना, जानिए क्या है वजह ?
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट खोले! जानें गेट खुलने के खास मौके और संभावित असर, वीडियो में देखे खूबसूरत नजारा