मुरादाबाद, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद के थाना कटघर पुलिस ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में Saturday को 12 वर्षीय नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया. पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिससे आरोपित की पहचान हुई.
थाना कटघर के एक मोहल्ला में बुधवार शाम की पांच साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची लापता हो गई थी. कुछ देर बाद 100 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन मकान में बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी. उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. थाना कटघर प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला करीब 12 साल का एक बच्चा घबराकर निर्माणाधीन मकान की ओर से आता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसी ने 5 साल की बिटिया के साथ दुष्कर्म किया था.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' से पहले मिली बॉबी ब्राउन ने डेविड हार्बर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया शोषण का आरोप

Vastu Tips : धन, सुख और समृद्धि के लिए घर में ज़रूर लगाएं ये खास पौधे

वकील और एडवोकेट अलग-अलग होते हैं? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या जवाब दिया

एक महीने के अंदर भरतापुर गांव का होगा विस्थापन, 118 परिवार रहते हैं यहां, योगी ने दिया आदेश

भारत ने चटाई धूल, होबार्ट में पहली बार टी20 मैच हारा ऑस्ट्रेलिया





