नई दिल्ली, 24 अप्रैल . ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के लिए रेलवे लाइन बनाने को लेकर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की उत्खनन मशीन से कुचलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय एत्तुआ एक्का के रूप में हुई है. इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सुंदरगढ़ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित अधिकारियों से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बरकानी गांव में 19 अप्रैल 2025 को हुई घटना को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर स्वतः संज्ञान लिया. राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा दुमेरता तक प्रस्तावित रेलवे लाइन के निर्माण के विरोध में स्थानीय आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. इस घटना में एक आदिवासी ग्रामीण की कथित रूप से जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मृत्यु होने के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं. आयोग ने इस घटना के संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सुंदरगढ़ और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर तथ्यात्मक विवरण और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग का एक दल शीघ्र ही घटना स्थल का दौरा करेगा.
उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को राउरकेला स्टील प्लांट के लिए रेलवे लाइन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसमें एक प्रदर्शनकारी की एक उत्खनन मशीन से कुचलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके के प्रदर्शनकारी आदिवासियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
———–
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ♩
नाथूसरी चौपटा में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संस्थान ट्रस्ट ने फूंका आतंकवाद का पुतला, पहलगाम त्रासदी पर जताया शोक
2026 Lexus ES Unveiled at Auto Shanghai 2025 With Bold Redesign, EV Variant, and Tech-Heavy Interior
भारत की 10 मंदिरें जहां दिल खोलकर दान करते हैं भक्त ♩
राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी