रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सामाजिक कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि कुड़मी समाज झूठा नैरेटिव फैला रहा है और खुद को निम्न सभ्यता से जोड़कर भ्रम पैदा कर रहा है. आदिवासी समाज ने ऐतिहासिक दस्तावेजों के साथ यह साबित किया है कि कुड़मी कभी भी अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में नहीं रहे हैं. इसके बावजूद वे जबरन एसटी दर्जा पाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है.
डुंगडुंग शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुड़मी नेताओं को केवल चुनाव के समय आदिवासियों की याद आती है, जबकि वे सामाजिक और संवैधानिक संस्थाओं को मानने से इंकार करते हैं.
वहीं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि कुड़मी समुदाय की अनुसूचित जनजाति के आदिवासी (एसटी) में शामिल होने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज एकजुटता के साथ आगामी 12 अक्टूबर को आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. तिर्की ने कहा कि यह आंदोलन केवल आरक्षण का नही, बल्कि आदिवासी अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा का संघर्ष है. तिर्की ने बताया कि आदिवासी महाजुटान के स्थान में बदलाव की गई है. अब यह आयोजन पद्म डॉ राम दयाल मुंडा Football स्टेडियम मोरहाबादी में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रैली में मुख्य रूप से Jharkhand के अलावे बंगाल, छत्तीसगढ सहित कई राज्यों के आदिवासी जुटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद