पुरदिलनगर क्षेत्र का मामला, पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हाथरस, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) .सिकंदराराऊ के कस्बा पुरदिलनगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. मृतका के भाई ने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नैदय निवासी जगतपाल पुत्र हरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपनी बहन सोमवती (24) की शादी पुरदिलनगर निवासी जीतू पुत्र गोपाल सिंह से पूरे दहेज के साथ की थी. शादी के दो महीने बाद ही ससुराल वाले और ममिया ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर वे सोमवती को प्रताड़ित करने लगे. जगतपाल के अनुसार, दहेज लोभियों ने Monday रात योजनाबद्ध तरीके से सोमवती की हत्या कर दी. जब उन्होंने पति जीतू से जानकारी ली, तो उसने बताया कि वे दवा दिलवाने अलीगढ़ जा रहे हैं. सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दर्ज रिपोर्ट में पति जीतू, देवर नीतेश, इंद्रजीत, सास पिंकी, ससुर गोपाल सिंह और हाथरस के जोगीपुरा निवासी ममिया ससुर ख्यालीराम को नामजद किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

एटीएसईपी कर्मचारी हवाई यातायात प्रणाली के रीढ़ : निदेशक

जनवरी 2026 के खिचड़ी मेले की तैयारी बैठक सम्पन्न

धन की कमीˈ और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे﹒

शादी के बाद नई दुल्हनें गूगल पर क्या खोजती हैं?

तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने चालक को पकड़ा





