मुरादाबाद, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. पकड़ा गया एक आरोपित मूल रूप से रामपुर का और दूसरा आरोपित पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह और सीईओ हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस टीम ने रामपुर जनपद के थाना टांडा के ग्राम भोला नगला निवासी सरकार हुसैन पुत्र फारूक और मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित ईदगाह के पीछे रहने वाले जहरूल पुत्र रफीक को गिरफ्तार किया. रामपुर निवासी सरकार हुसैन वर्तमान में थाना पाकबड़ा क्षेत्र के हासमपुर चौराहा डूंगरपुर रोड पर किराए पर रहता है. दोनों आरोपितों को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे सिंह ढाबा सर्विस रोड के किनारे बने खण्डर में अवैध शस्त्र, अधबने शस्त्र, खोखा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए आरोपितों के पास से दो तमंचे 12 बोर के पांच तमंचे, 315 बोर का एक तमंचा 32 बोर का दो अधबने तमंचे, एक अधबनी रिवाल्वर 32 बोर की, तीन नाल लोहा, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर,पांच अदद तमंन्चा बॉडी पीली धातु, एक अदद अधबनी बॉडी(बट लोहा),पांच अदद लकड़ी की चाप, दस अदद ट्रिगर के टुकड़े पीली धातु,पांच अदद हैमर, बीस अदद लोहा स्प्रिंग छोटी व बड़ी,तीन अदद ट्रिगर गार्ड, चार अदद आरी पत्ता लोहा, दो अदद पैमाना स्टील टूटा हुआ, एक अदद डाई लोहा, दो अदद पेचकस छोटा बड़ा, दो अदद रेगमार, एक अदद सुम्मी लोहा, पांच अदद फायरिंग पिन, दो अदद बट बत्ती लोहा, दस अदद लीवर पत्ती लोहा छोटी बड़ी, दो अदद लोहा चाप, बीस अदद रिपिट लोहा, एक अदद प्लास रंग नीला, एक अदद तिकोना रेती, एक अदद रेत, एक अदद ड्रिल मशीन रंग काला हरा, एक अदद शिकंजा लोहा, दो अदद हथोड़ी, एक अदद आरी लोहा, एक अदद गैस सिलेण्डर छोटा, एक अदद लाइट बैट्री बरामदगी हुई.
पकड़े गए आरोपित सरकार हुसैन और जहरूल ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अवैध तमंचा बनाकर बेचते हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अन्य जनपदों में भी जाकर तमंचा बेचते हैं. आरोपित जहरूल पर चार मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम थाना पाकबड़ा प्रभारी योगेश कुमार, उप निरीक्षक अजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार सत्येंद्र कुमार व एकांत कुमार, कांस्टेबल विक्रांत कपिल कुमार और सैफुल हसन मयंक आदि शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
शनिवार से राजस्थान के अट्ठारह जिलों में बारिश का अलर्ट
टूट गया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक से रच डाला अनोखा इतिहास
सर्जरी से बिना बताए ही निकाल दिए युवक के लिंग और अंडकोष, पढ़ें चौकानें वाला मामला
रात को सोने से पहले खा लें` लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में बंद: जानें पूरी जानकारी