Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन Prayagraj 19 नवम्बर को 40वीं अखिल Indian प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन 42.195 किलोमीटर पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित की जा रही है. इसकी तैयारी तेज कर दी गई है. यह जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी Prayagraj प्रेम कुमार ने दी है.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को कुल 9 लाख पचहत्तर हजार की इनामी राशि के तहत पुरुष एवं महिला वर्गो का प्रथम पुरस्कार 200000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रूपए, तृतीय पुरस्कार 75 वर्ष एवं ग्यारहवें स्थान तक रूपए 10 हजार रूपए के सांत्वना पुरस्कार दोनों वर्गों में प्रदान किया जाएगा.
मैराथन 19 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे आनन्द भवन, Prayagraj से प्रारम्भ होगी, जिसमें देश एवं प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं धाविका भाग लेंगे. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, Prayagraj में समाप्त होगी, जिसका पुरस्कार वितरण उक्त तिथि को ही अपराह्न 2.30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, Prayagraj में किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

सरयू नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश में दूसरे दिन लगी एनडीआरएफ

मुरादाबाद में 15 नवंबर से अर्बन रीस्ट्रक्चरिंग लागू हाेने के बाद विद्युत व्यवस्था में आएगा सुधार

राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश

आज भी देश का निर्माण बिहार के लोग कर रहे हैं: प्रियंका गांधी

इस वीकेंड सिनेमाघरों में कौन सी नई फिल्में आ रही हैं? जानें सभी रोमांचक रिलीज़!




