जींद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव भंभेवा मे घर मे बिजली चोरी पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करते हुए हाथापाई की। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बिजली निगम के जेई की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
बुधवार को बिजली निगम के जेई सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम की टीम गांव भंभेवा में बिजली चोरी रोकने के लिए गई हुई थी। टीम ने बोधा तथा अनिल के घर में बिजली चोरी पकड़ी। उसी दौरान कुछ लोग और वहां पर आ गए। जिस पर दोनों आरोपित बिजली निगम कर्मियों से उलझ गए और गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिसके चलते बिजली निगम की टीम अपना काम नही कर पाई और अभियान को रोकना पड़ा। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जेई सुरेश की शिकायत पर बोधा तथा अनिल को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Rajasthan: शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, स्कूल भवन जर्जर तो तुरंत लगाओ ताला
राकेश रावत की फिल्म 'अलमारी का अचार' ने जीता अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, जर्मनी में रचा इतिहास
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से इन 3 राशियों की चांदी, शनि-मंगल बनाएंगे शक्तिशाली योग
'बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं', मीर यार बलूच ने ट्रंप को चेताया
'आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा', मालेगांव बम विस्फोट मामले पर बोले सीएम फडणवीस