सिलीगुड़ी, 18 मई . सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. एनजेपी थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले है. एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, एक महीने का लगा था बैन
एफपीआई का घरेलू शेयर बाजार में भरोसा कायम, मई में अभी तक किया 18,620 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री सरमा के नेतृत्व में टीम असम की अथक मेहनत से उद्योग क्षेत्र में तेज़ रूपांतरण
शादी में हुई हर्ष फायरिंग से चार घायल, तीन की हालत नाजुक
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स को 10 रन से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की