– रेसीडेंसी कोठी परिसर में किया गया भूमिपूजन एवं शिलान्यास
भोपाल, 11 मई . इंदौर में उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रेसीडेंसी कोठी क्षेत्र में जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इंदौर में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए गेस्ट हाउस बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधोसंरचना निर्माण में नित नई तकनीक के साथ हम नवाचार का समावेश कर रहे हैं, जिससे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. यह अतिथि भवन भी ऐसे प्रतिमानों पर इंदौर की आतिथ्य परंपरा का हिस्सा बनेगा, मेरी शुभकामनाएं हैं. शिलान्यास समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी, न्यायमूर्ति एस.सी.शर्मा, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत, उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति एवं निर्माण समिति के चेयरमैन संजीव सचदेवा, उच्च न्यायालय के एडमिनिस्ट्रेटिव जज विवेक रुसिया, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धर्मेन्द्र सिंह, न्यायामूर्ति आनंद पाठक सहित उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति एवं एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित थे.
इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला,सुमित मिश्रा, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 10.59 लाख करोड़ का फायदा, 176 शेयरों पर लगा अपर सर्किट
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेपी नड्डा ने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को किया सलाम
ISRO Using Satellites For Security Of India: भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में इतने उपग्रहों का इसरो ने बिछा रखा है जाल, 24 घंटे होती है पैनी निगरानी
अमेरिका में दवाएं होंगी सस्ती, ट्रंप का नागरिकों से वादा
बलरामपुर पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार