भागलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले का बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में Indian जनता पार्टी ने कुमार शैलेंद्र को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुमार शैलेंद्र ने आरजेडी के शैलेश कुमार को 6,129 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. शैलेश कुमार वर्तमान में राजद छोड़कर जदयू पार्टी में चले गए हैं. शैलेश कुमार अबकी बार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्तैदी से खड़े हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी ने जदयू से टिकट की आस लगाए बागी अर्पणा कुमारी को टिकट दिया है. इस बार राजद ने अपना उम्मीदवार बिहपुर से खड़ा नहीं किया है.
जन सुराज पार्टी से पवन चौधरी चुनाव मैदान में हैं. बिहपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और वीआइपी के प्रत्याशियों के बीच है. भाजपा जहां सवर्ण, गंगोता और दलित वोटरों के भरोसे जीत का दम भर रही है. वहीं वीआइपी एम-वाई, मल्लाह और गंगोता वोटरों के भरोसे चुनाव जीतने की जुगत में हैं. वीआइपी उम्मीदवार को जदयू के सांसद अजय मंडल की ओर से भी मदद मिल रही है. वहीं जन सुराज के प्रत्याशी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं.
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कृष्ण कुमार मंडल बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं. बिहपुर विधानसभा भागलपुर का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है और खगड़िया की सीमा से सटा है. गंगा और कोसी नदी के बीच में बसे इस विधानसभा में किसानों की संख्या अधिक है. केला, मक्का, लिची की खेती यहां पर्याप्त होती है. इस विधानसभा में भूमिहार वोटरों की संख्या अधिक है लेकिन यादव और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like

बिहार चुनाव के बाद पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर जा रहे भूटान, जानें क्या होगा खास एजेंडा

रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली का क्या हाल? एक साथ फिर कब दिखेंगे मैदान पर, नोट कर लें तारीख

भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक पार्टनरशिप को लेकर प्रोडक्टिव रही बातचीत : पीयूष गोयल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला की यात्रा पर रवाना, कुल निर्यात में भारत की 10 फीसदी भागीदारी

8वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में धमाकेदार बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे कई शानदार फायदे! जानें सबकुछ




