मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा नगर की बेटी प्रांजलि शर्मा ने जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है. बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की वर्ष 2025 की Examination में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रांजलि को Monday को Uttar Pradesh की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा.
अहरौरा के कसरहट्टी बाजार निवासी अनिल कुमार शर्मा की पुत्री प्रांजलि शर्मा वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. एक शटलर के रूप में प्रांजलि ने अंतरविश्वविद्यालयीय, अंतरमहाविद्यालयीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं (हैदराबाद, विशाखापट्टनम, अलीगढ़, हापुड़, इलाहाबाद, लखनऊ आदि) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की नोएडा स्थित अकादमी तथा चेतन आनंद की हैदराबाद अकादमी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रांजलि के परिवार की पहचान भी समाजसेवा से जुड़ी रही है. उनके दादा स्वर्गीय मेवालाल विश्वकर्मा ने जीवनकाल में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए “देहदान” किया था. उनके निधन के बाद प्रांजलि की दादी ने भी देहदान कर इस परंपरा को आगे बढ़ाया. प्रांजलि की इस उपलब्धि पर नगरवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
US के तो सुर बदल गए…पाकिस्तान पर जान लुटाने वाले अमेरिका का यू-टर्न, झोली भरकर हो रही तारीफ
छाती पर बाल होना या न होना बताते` है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत
दिवाली से पहले किसानों को ₹42000 करोड़ का तोहफा
दूरसंचार क्षेत्र में डिजिटल क्रांति: 'सारस' के अंतर्गत अब तक 3.18 लाख करोड़ रुपए का कारोबार
त्योहारों से पहले Maruti का बड़ा धमाका, 7-सीटर Ertiga हुई ₹47,000 तक सस्ती! अब हर परिवार का सपना होगा पूरा