भागलपुर, 10 मई . ज़िले के इस्माइलपुर पंचायत के ज्ञानीदास टोला में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में 50 से ज़्यादा घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एक झोपड़ी में आग लगी. फिर धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप लेते हुए आसपास के कच्चे घरों को अपनी चपेट में लेती चली गई. ज़्यादातर घर पुआल और लकड़ी से बने होने के कारण आग ने पल भर में पूरे टोले को निगल लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था. लेकिन देरी और तेज़ हवाओं के कारण देखते ही देखते पूरे टोले में तबाही फैल गई. इस घटना ने उन परिवारों की कमर तोड़ दी है, जो पहले से ही गंगा कटाव से पीड़ित थे. अब उनके पास न तो रहने की जगह बची है, न सिर छुपाने को छत और न ही खाने के लिए कुछ. रंगरा के गणेश मंडल जो इलाके के मुखिया हैं.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की हालत बेहद चिंताजनक है. वहीं जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल भी मौके पर पहुँचे और प्रशासन से तुरंत राहत सामग्री, अस्थायी आवास और रसोई के इंतज़ाम की मांग की. अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी त्वरित कार्रवाई करेगा या ये पीड़ित ऐसे ही अपनी किस्मत पर आँसू बहाते रहेंगे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है ˠ
ICC Women's T20 World Cup : यह कुछ नया है! यूएई-कतर मैच में हुआ अद्भुत कारनामा, एक ही समय पर गिरे सभी 10 विकेट
दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है ये लड़की, 10 सालों से जंजीर में है कैद, चेन खुली तो… “ > ≁
रोहित के बाद विराट भी ले रहे हैं टेस्ट से सन्यास.. पूर्व खिलाड़ी ने की रिक्वेस्ट, कहा - प्लीज फिर से सोचें आपकी जरूरत है...
विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप में 332 भवन मानचित्र स्वीकृत