एम्स्टर्डम, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नीदरलैंड में तूफान एमी के कारण यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक शिपहोल हवाई अड्डे पर उड़ानाें का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
हवाई अड्डे ने Saturday काे अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि आगमन की 80 और प्रस्थान की 70 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. रद्द की गई उड़ानोंमें ज्यादातर केएलएम द्वारा संचालित उड़ाने शामिल हैं जो एयरफ्रांस-केएलएम का अंग है. एअरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर चेतावनी दी कि तूफान के कारण sunday की उड़ानों में देरी हाेने के साथ उनके रद्द हाेने की भी संभावना है.
इस बीच रॉयल नीदरलैंड माैसम विज्ञान संस्थान ने तूफान एमी के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तूफान के कारण तटीय क्षेत्राें में 90 किमी प्रति घंटा और अन्य क्षेत्रों में 75 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
————-
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ाई, बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने रख पाई 144 रन का लक्ष्य
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
स्ट्रीट डॉग पर लाठियों से हमला कर ली जान, एफआईआर दर्ज
बचत उत्सव' के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराह:संजय सिंह*
पहले दो बच्चों को फेंका…फिर खुद दो को गोद में लेकर यमुना में कूदा, चश्मदीदों ने बताई कहानी