मुरैना, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली से 2 दिन पूर्व धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस पर शुभ मंगल योग में खरीदारी के लिए Saturday को दोपहर से ही बाजारों में भीड़ उभरने लगी और हर सेक्टर में जमकर खरीदारी हुईं इलेक्ट्रॉनिक आइटम बिजली के आइटम के अलावा गिफ्ट सेंटर पर सजावट की वस्तुओं को खरीदने तो वही सराफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकानों पर देर दोपहर के बाद सोना चांदी के अलावा अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके कारण शहर के बाजारों में रास्ते जाम हो गए. धनतेरस की खरीदारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं संभालते नहीं दिखाई दी और यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही.
धनतेरस पर खरीदारी को शुभ बताया जाता है इसके कारण सोना-चांदी एवं बर्तनों की दुकानों पर देर रात्रि तक बाजारों में चहल-पहल रही. वहीं महिलाओं व बच्चों की भीड़ कपड़े की दुकान व घर को सजाने के लिये गुलदस्ते व रंगबिरंगी रंगोली सजाने के लिये रंग व तरह-तरह के आइटम खरीदते नजर आये. सुबह से ही धनतेरस के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों हनुमान चौराहा, लोहिया बाजार, सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, शंकर बाजार, झण्डा चौक, पंसारी बाजार, स्टेशन रोड पर काफी तादाद में भीड़ देखी गई. सुबह से ही बर्तनों की दुकानों, सर्राफे बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गई.
हिन्दू मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन हर व्यक्ति कुछ न कुछ जरूर खरीदता है, जिसके कारण Saturday को दिन भर बर्तन व सर्राफा व्यापारियों के यहां काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा. हजारों लोग अपने बजट के अनुसार इन बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे. कोई सोना-चांदी तो कोई बर्तन तो कोई कपड़े, तो कोई वाहन तो कोई प्रोपर्टी, इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीदता नजर आया.
धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा की जाती है. पुराणों में लिखी कथा के अनुसार देवताओं व दैत्यों ने जब समुद्र मंथन किया तो उसमें कई रत्न निकले. समुद्र मंथन के पश्चात भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए. उसी दिन कार्तिक मास के कृष्णा पक्ष की त्रयोदशी भी थी. इसलिए तब से इस तिथि को भगवान धन्वतंरि का प्रकोत्सव मनाया जाने का चलन प्रारंभ हुआ. पुराणों में धन्वतंरि को भगवान विष्णु का अंशावतार माना गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
Bank Holidays : दिवाली पर बैंक कब रहेंगे बंद? राज्यों के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट
Post Office MIS : परिवार के साथ मिलकर निवेश करें और हर महीने पाएं ₹9,250 तक ब्याज
AUS vs IND 2025 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (DLS), श्रृंखला में ली 1-0 की बढ़त
Salary Deduction : अब मां-बाप की अनदेखी पर कटेगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन
Fastag Annual Pass : हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब FASTag से होगा टोल फ्री सफर शुरू