रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के कांके स्थित मनहा गांव में भाकपा का 24 वां कांके अंचल सम्मेलन मंगरा उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव सह पर्यवेक्षक अजय सिंह ने अंचल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि कांके भाकपा का मजबूत आधार क्षेत्र रहा है। भूमि और जमीन आंदोलन साहूकारों के खिलाफ भाकपा ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल किया है।
इन संघर्षों में कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। इसलिए कांके में पार्टी को
घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर अंचल सचिव हसीब अंसारी ने संगठनिक और राजनैतिक रिपोर्ट पेश किया। वहीं मौक सभी कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट पर चर्चा की और सर्वसम्मति से रिपोर्ट और आगे के आंदोलन की रूप रेखा तय की गई।
साथ ही इस अवसर पर 15 सदस्यीय अंचल कमिटी का चुनाव किया गया। इसमें तार सिंह लिंडवार को कांके अंचल का सचिव चुना गया। राज्य परिषद के साथी इशाक अंसारी ने भी नए सचिव को बधाई देते हुए कांके अंचल में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने का आहवान किया। मौके पर जिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए 15 डेलीगेट का चुनाव किया गया।
सम्मेलन में किरण कुमारी, शुक्रा उरांव, चेता उरांव, डेविस कुजूर, दिनेश साहू, इशाक अंसारी, किशोर, मंगरा उरांव, सुखदेव हसीब अंसारी सहित अन्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
रात के अंधेरे में चीखती दीवारें! वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए नाहरगढ़ किले का वो भयानक राज जो आज भी लोगों को डरा देता है
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन में किया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
चलती ट्रेन में लाइव गुंडागर्दी, बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई, दरभंगा के सिसो हाल्ट पर उपद्रवियों का तांडव