मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के तलवाड़ा गांव की मासूम बेटी निकिता धर्मशाला दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद में पहुंची। प्रधान मंत्री ने निकिता को न केवल अपनी गोद में लेकर दुलार किया, बल्कि निकिता ने उनके हाथ से टाॅफी भी ली। बीते 29 जून की रात बारिश और बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो देने वाली मंडी जिला के सराज क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के तलवाड़ा गांव की नितिका जो अब चिल्न आफ स्टेट है से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंडी शहर के पैलेस वार्ड जेलरोड़ की कृष्णा देवी से भी मुलाकात कर उनका दुखदर्द सुना। कृष्णा देवी ने 30 जुलाई की सुबह भारी बारिश की वजह से नाले में आई बाढ़ में अपना छोटा बेटा, बड़ी बहू और पोता खो दिया था। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गग्गल एयरपोर्ट पर विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात कर उनका दुख दर्द सुना। इसी कड़ी में मंडी जिला के सराज की निकिता जो अब शिकावरी में अपनी बड़ी बुआ के संरक्षण में रहती है और मंडी के जेलरोड़ की पूर्व पाषर्द कृष्णा देवी जिन्होंने भी अपने परिवार के तीन सदस्य खो दिए से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया।
बीते 14 अगस्त को एक साल की हुई निकिता ये भी नहीं मालूम है कि उसने अपने परिवार को खो दिया है। 29 जून की यह श्रासदी उससे उसके माता-पिता और दादी को सदा-सदा के लिए जुदा कर गई। उसे यह बात भी याद नहीं रहेगी कि उसे देश के प्रधानमंत्री ने अपनी गोद में उठाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए अद्भुत चाय की रेसिपी
इन पांच दिनों` में होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
दांतों में लगे` कीड़े को कैसे खत्म करें? नेचुरल टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल, डॉक्टर ने बताया कैसे बनाएं
क्या दांत की` कैविटी को प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
सांप के काटने पर जान बचाने के घरेलू उपाय