पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डकैती की योजना में निकले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अभिषेक कुमार,रितेश कुमार राजेश कुमार ग्राम कनकटी थाना मेहसी जिला पूर्वी चंपारण,राजा कुमार ग्राम मठिया परसौनी थाना मोतीपुर व सत्यम कुमार ग्राम झिंगहा थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है।
इसकी जानकारी देते राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी चार पहिया वाहन से इलाके से गुजरने वाले है,जिसके बाद सघन वाहन चेकिग शुरू की गई।इसी दौरान एक चारपहिया गाड़ी को रोक कर तलाशी लिया गया तो इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले। पांचों अपराधियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान इनलोगो ने बताया कि यह सभी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोर लेन पर लूटपाट की योजना में निकले थे।।गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।फिलहाल पुलिस इनके क्राइम हिस्ट्री को खंगाल रही है,साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी