कछार (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, तीन व्यक्तियों को एक ऑटो में संदिग्ध हेरोइन ले जाते समय कछार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उबीर अली (30, दरंग), रजक अली (26, दरंग) और मोइज अली (30, दरंग) के रूप में की गयी है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत काले बाजार में लगभग 41.5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार रात पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के दौरान तीनों के पास से 83 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन को प्लास्टिक की 7 साबुनदानी में रखकर तीनों ने अपने पेट पर टेप से चिपका रखा था।
पुलिस ने मौके पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में हेरोइन को जब्त कर लिया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले। आगे की जांच जारी है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट: जिला प्रशासन सतर्क, कलक्टर ने झाड़ोल क्षेत्र का किया निरीक्षण
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्योंˈ फंसते हैं? जाने राज इसका
'सेफ़ लैंडिंग' के बावजूद 301 यात्री मारे गए, क्या थी सऊदी विमान के हादसे की कहानी
खिलाड़ी के लिए अनुशासन और धैर्य बेहद जरूरी : रोहित शर्मा
ग्रेटर निगम ने मानसरोवर जोन में किए सात अवैध निर्माण सीज