Next Story
Newszop

बीकानेर में निशुल्क तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन, 6 से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण

Send Push

बीकानेर, 11 मई . एनएलजेसीएफ स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से 12 मई से ब्रह्म बगीचे में 20 दिवसीय निशुल्क तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में 6 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधुनिक तीरंदाजी तकनीकों के साथ-साथ फिटनेस और योग का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने जानकारी दी कि इस शिविर में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा. कैंप का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें तीरंदाजी जैसे ओलंपिक खेल की आधुनिक विधाओं से परिचित कराना है. शिविर में खिलाड़ियों को वर्ल्ड आर्चरी के नवीनतम नियमों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी नई तकनीकों और रणनीतियों को सीख सकेंगे, जिससे उनका तकनीकी विकास सुनिश्चित हो सके.

आचार्य ने बताया कि शिविर में योग और फिटनेस की अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी, क्योंकि किसी भी खेल में उत्कृष्टता के लिए शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक संतुलन भी आवश्यक होता है. योगाभ्यास के जरिए बच्चों में एकाग्रता और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now