कठुआ 11 मई . भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद रविवार को जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हालात सामान्य होते दिखाई दिए. कठुआ में बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं. सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल देखी गई. औद्योेगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक वापस काम पर लौट रहे हैं, जिन्होंने बिगड़ते हालात को देखते हुए वापस अपने घरों की ओर रूख किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात सामान्य होने से उन्होंने राहत की सांस ली और संघर्ष विराम के फैसले को सही बताया.
जिला कठुआ के हीरानगर, बिलावर, बसोहली, बनी सहित अन्य क्षेत्रों में रविवार को लोग बाजारों में बेखौफ घूमते नजर आए. रोजाना काम पर जाने वाले लोग वापस अपने-अपने काम पर जाते नजर आए. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हालात बिगड़ते देख उनके मन में डर बन गया था और उनके घरों ने वापस लौटने के लिए फोन भी आ रहे थे. लेकिन जिन इकाइयों में काम कर रहे थे उन्होंने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा. गौरतलब हो कि सीमा पर कई दिनों से बढ़ते तनावों के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संर्घष विराम के लिए राजी हो गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. जिसके बाद से ही सीमा पर तनाव के हालात गंभीर बने हुए थे. हीरानगर सेक्टर के लोगा भी वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
इब्राहीम अली खान ने अपनी बोलने की समस्या और फिल्म 'नादानियां' पर खुलकर बात की
India-Pak tension: राजस्थान के बॉर्डर जिलों में हालात सामान्य, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज भी नहीं खुले स्कूल कॉलेज
बाजीपुर में नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या
उन्नाव में भयावह पारिवारिक त्रासदी, पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या, एक ही कमरे में मिले चारों के शव
Jokes: नई-नई शादी होने पर पप्पू अपने दोस्त से पूछता है, पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं? पढ़ें आगे..