कोलकाता, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन ने आर.जी. कर अस्पताल की दिवंगत डॉक्टर के माता-पिता की सुरक्षा संबंधी गुहार पर संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डॉक्टर के पिता ने 10, 11 और 12 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तीन ईमेल भेजकर आरोप लगाया था कि परिवार “कठोर यातना और अस्तित्व के खतरे” का सामना कर रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “हम सब कुछ खो चुके हैं। यह आपके कार्यालय को हमारा तीसरा मेल है- कृपया जवाब दें।”
राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव गौतम कुमार ने 14 अगस्त को यह मेल मुख्य सचिव को भेजते हुए लिखा, “याचिका पर की गई कार्रवाई की जानकारी सीधे याचिकाकर्ता को उपलब्ध कराई जाए।” साथ ही याचिकाकर्ता को सलाह दी गई है कि वह आगे की जानकारी के लिए सीधे मुख्य सचिव से संपर्क करें।
डॉक्टर के पिता ने शनिवार रात कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि राष्ट्रपति भवन के हस्तक्षेप के बाद मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे। संभव है कि अब चीजें आगे बढ़ें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी