– लव जिहाद का केस दर्ज
खंडवा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के खंडवा जिले के हरसूद में बुधवार को अनुसूचित जाति की एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई और मुस्लिम लड़के के दबाव में आकर अपनी जान दे दी. घटना से गुस्साए लोगों ने देर शाम को थाने का घेराव कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने अरबाज नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार,, छनेरा के फोकटपुरा की नेहा (18) पुत्री मुकेश सावनेर को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. समय पर इलाज नहीं मिला और युवती ने दम तोड़ दिया. परिजन ने समाज के लोगों को एकजुट किया और अस्पताल से शव को ऑटो में रख थाने ले आए. इसके बाद थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया. हरसूद में बवाल मचाने के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद भीड़ मौके से तितर-बितर हुई. तब जाकर मामला शांत हुआ.
परिजन का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाला अरबाज शाह नाम का शख्स उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. वह लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था. बालिग हुई तो शादी के लिए लगातार दबाव बनाने लगा. मंगलवार रात को उसने बेटी के साथ मारपीट भी की.
हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि युवती के परिजन के बयान अनुसार आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित एट्रोसिटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अरबाज शाह की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस को उसकी लोकेशन Maharashtra में मिली है. Maharashtra पुलिस की मदद लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए कवायद की जा रही हैं. वहीं थाने से भी एक टीम Maharashtra के लिए रवाना की गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ घटाया, अमेरिका और चीन के बीच हुआ व्यापार समझौता, जिनपिंग से बैठक के बाद रेअर अर्थ का रास्ता साफ

आरोप तय करने में होने वाली देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों जताई चिंता, पैन इंडिया अहम निर्देश जारी करने के दिए संकेत

दिल्लीः 16 साल के 'हैवान' ने 60 साल की महिला के साथ की थी दरिंदगी, कोर्ट ने भी जताई हैरानी, दोषी करार

ट्रंप ने चीन पर 'फ़ेंटानिल टैरिफ़' कम किया, रेयर अर्थ का मामला भी सुलझाने का दावा

'आज राम, कल रावण बनेंगे', 'रामायणम्' में रणबीर कपूर की आलोचना पर एक्टर के पक्ष में सद्गुरु, यश की सुंदरता के कायल





