रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र राजकीय पशु वन भैंसों के लिए अनुकूल साबित हो रहा है. इस अभ्यारण्य क्षेत्र में वन भैसों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अब यहां वन भैसों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो गई है.
बलौदाबाजार वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि, छत्तीसढ़ राज्य में राजकीय पशु वन भैंसा के संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य वन्यप्राणी बोर्ड 2017 की बैठक में मानस टायगर रिजर्व Assam से वन भैंसे लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में चयनित स्थल बारनवापारा में रख कर संख्या वृद्धि किये जाने संबंधित अनुमति प्राप्त हुई थी. तत्संबंध में भारत शासन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा मानस टायगर रिजर्व से बारनवापारा अभयारण्य लाने की अनुमति प्राप्त हुई थी. Assam राज्य से वर्ष 2020 में 1 नर एवं 1 मादा वनभैंसा तथा वर्ष 2023 में 4 मादा वनभैंसो को बारनवापारा अभयारण्य लाया गया जिसे बारनवापारा अभयारण्य के कोठारी परिक्षेत्र के अंतर्गत निर्मित 10 हेक्टेयर के बाड़े में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि, वर्ष 2024 में वनभैंसा संरक्षण एवं संवर्धन केन्द्र खैरछापर में राजकीय पशु वनभैसा मादा (मानसी) द्वारा एक नर बच्चा को एवं एक अन्य मादा वनभैंसा द्वारा एक मादा बच्चे को जन्म दिया गया था. वर्ष 2025 में 2 मादा एवं 1 नर बच्चा जन्म हुआ है, जिनमे से एक मादा बच्चे की आकस्मिक मृत्यु हो गई है जिसका विधिवत पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा शव परीक्षण किया गया है. वर्तमान में वनभैसों की संख्या 6 से बढ़कर कुल 10 हो गई है, जो कि बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र का वन भैंसों के लिए अनुकूलता का परिचायक है.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप