भोपाल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज साेमवार को रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. विन्ध्यवासियों के लिए अब 72 सीटर हवाई जहाज से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा शुरू हो जाएगी. रीवा से शीघ्र ही इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू होने वाली है. उद्घाटन समारोह रीवा एयरपोर्ट पर प्रात: 10 बजे आरंभ होगा. समारोह में उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय में उपस्थिति रहेगी.
जनसंपर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए हवाई पट्टी में उपलब्ध 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अर्जन किया गया. Indian विमान पतन प्राधिकरण ने इसका निर्माण कराया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअली माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसी दिन से रीवा से जबलपुर, भोपाल, खजुराहों, सिंगरौली के लिए एयर टैक्सी और 17 सीटर हवाई जहाज की सुविधा शुरू हो गयी. उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल के लगातार प्रयासों से रीवा एयरपोर्ट में 28 अक्टूबर को 72 सीटर हवाई जहाज के उतरने और उड़ान भरने की सफल टेस्टिंग हुई. साथ ही एयर एलायंस द्वारा 72 सीटर हवाई जहाज के रीवा से उड़ान भरने का मार्ग प्रशस्त हो गया.
विन्ध्य क्षेत्र के लिए आज साेमवार का दिन ऐतिहासिक दिन है. नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाने से विन्ध्य क्षेत्र में शिक्षा, कला, सांस्कृतिक, उद्योग, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा. विन्ध्य क्षेत्र में स्थित सुन्दर जल प्रपातों, भव्य मंदिरों, नेशनल पार्कों तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक इस हवाई सेवा का लाभ लेकर पहुंचेंगे. रीवा भविष्य में उत्तरमध्य भारत का सबसे महत्वपूर्ण हवाई सेवा केन्द्र बनने की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

Mangal Ke Upay : मंगल के कमजोर होने के 6 लक्षण, ये उपाय बनाएंगे कुंडली में मंगल को बलवान

बिग बॉस 19: नीलम के जाते ही किचन ड्यूटी पर भिड़े कुनिका-गौरव और फरहाना, कैप्टन अमल की बातों से रोईं तान्या मैडम

बाबा बागेश्वर...सभी पकड़े गए आतंकवादी मुसलमान क्यों, गिरिराज सिंह के बयान पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, पूछे तीन सवाल

एटीपी फाइनल्स : ज्वेरेव की शानदार शरुआत, शेल्टन के खिलाफ जीता मुकाबला

प्रणित मोरे ने अभिषेक बजाज को क्यों नहीं बचाया? अशनूर से दोस्ती, वैल्यूज छोड़िए, कहीं असल वजह ये तो नहीं!




