जींद, 29 अप्रैल . गांव धरौदी में सोमवार देर रात को शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगने से करियाना, स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. मंगलवार को काफी संख्या में आसपास के दुकानदार व लोग दुकान पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.
गांव धरौदी निवासी बलबीर ने मकान के साथ करियाना, स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है. सोमवार रात दुकान में आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया. घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटें उठती देखीं. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती चली गई. घटना की सूचना पाकर फायर बिगे्रड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान मे रखा करियाना सामान, स्टेशनरी जलकर राख हो चुकी थी. दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को जानकारी देते हुए दुकानदार बलबीर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है. घटना मे उसे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
स्पेशल शरबत: ये 5 शरबत कोलेजन लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं, शरीर को ठंडक देते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते
स्नेह राणा के पंजे की बदौलत भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया
पीओके लेने की बात कहना भाजपा का सिर्फ चुनावी वादा : उमंग सिंघार
नोएडा : 2.34 करोड़ की लागत से चमकेगी गोदावरी मार्केट की तस्वीर, सीईओ ने किया निरीक्षण
कांग्रेस की 'जिहादी मानसिकता' उजागर, पार्टी को करना चाहिए आत्ममंथन : तुहिन सिन्हा