गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के दिन एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े असम की राजधानी गुवाहाटी के साउकुची माधव पथ के मुनमी तालुकदार के आंगन से एक स्कूटी (एएस-01ईई-0259) चुराकर फरार हो गया। पीड़ित मुनमी तालुकदार ने वशिष्ठ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।
वशिष्ठ पुलिस ने शनिवार काे बताया कि शिकायत दर्ज होने के 12 घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी अधिकारी कपिल पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दक्षिण गांव में छापा मारकर स्कूटी को बरामद कर लिया। साथ ही, चोर को गिरफ्तार भी किया गया। चोर की पहचान रियाजुल इस्लाम उर्फ रिजुल के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि मुनमी तालुकदार के परिसर से स्कूटी चोरी करते समय का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें चोर अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए था। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर विशिष्ठ पुलिस तलाशी अभियान तलाते हुए चोर और चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया है। फिलहाल वशिष्ठ थाने में चोर से पूछताछ जारी है।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
फुल टैंक में देगी 1200 Km की रेंज, ये हाइब्रिड कार हुई सीधे 1.54 लाख रुपए सस्ती, चेक करें ऑफर
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खेˈ इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
Period Pain Relief : सिर्फ 6 दिन पी लीजिए यह ड्रिंक, पीरियड्स दर्द से मिलेगी लंबी राहत
मुंबई : बीएमसी ने कबूतरखाने में कंट्रोल फीडिंग पर मांगे नागरिकों के सुझाव
योगी सरकार की वित्तीय समावेशन नीति का दिख रहा बैंकों के जमा और ऋण दोनों पर असर