नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बुधवार को पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे।
इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। यहां लोगों की फसलें और पशुधन डूब गए हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली से राहत सामग्री की पहली खेप भेजी गई है और जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाई जाएगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब सरकार, मंत्री और स्थानीय लोग लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी से अपील की थी कि इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों की सेवा में आगे आएं। साथ ही पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए देशवासियों से राहत सामग्री देने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख भाई हर आपदा के समय सबसे पहले लंगर खोलकर सेवा करते हैं। ऐसे में आज देशभर से लोग पंजाब के लिए अपना सहयोग भेज रहे हैं। भारद्वाज ने बताया कि राहत कार्य में आरडब्ल्यूडी और व्यापारी भी अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
भीण्डर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 55 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त, आरोपी फरार
चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा
क्या यह 100cc सेगमेंट की बेस्ट बाइक है? Honda Shine 100 का पूरा रिव्यू पढ़ें
10वीं` पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
EXCLUSIVE: नीतीश के पुराने दोस्त ज्वाइन करेंगे JDU, मायावती की बढ़ेगी टेंशन