लगातार बारिश से बाजरे की बुवाई में देरी, किसानों की चिंता बढ़ी
औरैया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के बीहड़ क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक ओर लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं, वहीं किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। जुताई न हो पाने से बाजरे की बुवाई में देरी हो रही है, जिससे किसान बेहद चिंतित और बेचैन नजर आ रहे हैं।
जूहीखा निवासी किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हाल की भीषण बाढ़ से बाजरे, उड़द और कुम्हेड़े की बोई हुई फसलें पानी में डूबकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। बाढ़ कम होने के बाद भी लगातार बारिश जारी रहने के कारण खेतों में दोबारा जुताई और बुवाई संभव नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप बाजरे की बुवाई का समय निकलता जा रहा है।
किसानों का कहना है कि यदि जल्द मौसम में सुधार नहीं हुआ और बुवाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया, तो इस क्षेत्र में बाजरे का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। इससे न केवल अनाज की कमी होगी, बल्कि किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
कुछ किसानों ने आशंका जताई है कि यदि बुवाई का समय पूरी तरह निकल गया, तो उन्हें पूरे सीजन खाली खेत छोड़ने पड़ सकते हैं, जिससे आजीविका पर गंभीर संकट आ जाएगा। वहीं, सरकार को भी खाद्यान्न उत्पादन में कमी के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
किसानों ने प्रशासन और कृषि विभाग से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपाय तेज किए जाएं और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक फसलों के लिए बीज और तकनीकी सहायता मुहैया कराई जाए, ताकि इस आपदा के बीच उनकी मेहनत और उम्मीद बचाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
रामगढ़ बांध के इलाके में आज करवाई जाएगी ड्रोन से कृत्रिम बारिश, Jaipur में पहली बार होगा ऐसा
Weight Loss Tips- क्या वजन बढ़ने से हैं परेशान, तो 21-21-21 के रूल से करें कम
आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए देश-दुनिया में क्या कुछ किया जाता है
A,E,I,O,U बोलने से जॉलाइन होगी शार्प, हटेगी डबल चिन, एक्सपर्ट ने बताया बोलने का सही तरीका
Guava Leaves Benefits : अमरूद की पत्तियां हैं हेल्थ का सीक्रेट वेपन! जानिए कब और कैसे करें इस्तेमाल