ऑनलाइन गेम की लत के चलते हो गया था कर्ज
उज्जैन, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन से तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी एलएलबी का छात्र चार अगस्त को अचानक लापता हो गया था। छात्र की खोजबीन के लिए पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लगभग एक सप्ताह बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मथुरा से छात्र को खोज लिया है।
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले हर्ष पिता जगदीश परिहार की दिल्ली और मथुरा में लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने उसे मथुरा जाकर पकड़ा है। पूछताछ में हर्ष ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी, जिसके चलते उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी बुलेट भी गिरवी रखी थी। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे जिसके कारण वह चार अगस्त को सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया था।
गौरतलब है कि एलएलबी की पढ़ाई करने वाले हर्ष की गुमशुदगी के बाद उसके पिता ने वीडियो जारी कर उसे खोजने की विनती की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार हर्ष के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही थी। उसके एटीएम ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के जरिये उसे ट्रेक किया जा रहा था। इसके अलावा हर्ष ने जिन नंबरों से परिवारजनों से संपर्क किया था उनके आधार पर वह उसकी लोकेशन मथुरा में मिल गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
जयराम रमेश का बड़ा सवाल – 21 जुलाई से कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़?
पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं, उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम ऐसे शुरू हुआ
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड केˈ ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
Income Tax Bill 2025: लोकसभा ने नए आयकर विधेयक को मंजूरी दी! जानें कैसे है इसकी अहमियत
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है येˈ काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप