धमतरी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर सड़क को आरपार कर 40 फीट दूर दुकान में जा घुसा। हादसा में कार चालक को चोटें आई है। वहीं घटना स्थल के पास एक विद्युत पोल उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सामने हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। बैटरी का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात एक कार तेज रफ्तार से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की ओर से अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था, तभी गैरेज लाइन टर्निंग के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ठोकर मारते हुए एक बैटरी के दुकान में जा घुसा। बैटरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा में कार के परखच्चे उड़ गए। ठोकर से कार में लगे एयरबैग खुल गए। इधर हादसा की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पास लगी भीड़ को हटाया।
पुलिस ने बताया कि कार चालक निजी अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, इस दौरान हादसा हुआ है। कार में सवार युवक टर्निंग को समझ नहीं पाया और बड़ा हादसा हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह घटना दिन में होती तो कई लोगों को चपेट में ले सकती थी। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई और उस रोड पर कोई आना-जाना नहीं कर रहा था। हादसा के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
`आ` गया पानी से चलने वाला Bajaj Chetak Hydrogen Scooter, 1 लीटर में दौड़ेगा 280Km, महज 20000 में बना सकते है अपना…
हरिद्वार में तिलक सेवा, स्वर्ण मंदिर में लंगर…राजस्थान से भागी लड़की की अनसुनी दास्तान सुनकर उड़ जाएंगे होश
'सरकार के मुंह पर तमाचा...' SI भर्ती रद्द होने पर सचिन पायलट की भजनलाल सरकार को खरी-खरी, जाने क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम
महाभारत के श्राप: कैसे इन अभिशापों ने बदल दी इतिहास की धारा?
क्रिकेट` में ही नहीं बिजनेस में भी माहिर हैं ये 5 क्रिकेटर इन बड़ी हस्ती का नाम है शामिल