भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Punjab के न्यू मोती बाग गन क्लब, पटियाला में गत 03 अक्टूबर से चल रही 34वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप (शॉटगन) का शुक्रवार को समापन हुआ. देशभर से आए प्रतिभाशाली निशानेबाज़ों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. Madhya Pradesh के निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में छह स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया. इनमें तीन रजत और तीन कांस्य भी शामिल है.
स्कीट इवेंट में दमदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में अंतिम दिन महिला वर्ग में स्रजल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूथ, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में 3 स्वर्ण पदक जीते. वहीं अनुष्का लोवंश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में 3 कांस्य पदक अपने नाम किए. वहीं, पुरुष वर्ग में आयान वराही ने यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में 3 स्वर्ण पदक जीतकर अपने अद्भुत निशानेबाज़ी कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि शार्दुल सेन ने तीनों वर्गों में 3 रजत पदक हासिल किए.
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी विजेता निशानेबाज़ों को बधाई देते हुए कहा कि Madhya Pradesh के युवा निशानेबाज़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उनकी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास ने यह साबित किया है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाएँ नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं. राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत